लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- दुधवा में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन पर्यटन परिसर से नेचर वाक टू बटरफ्लाई टाक व क्विज प्रतियोगिता के पहले चरण व वन एवं वन्य जीव संरक्षण संबंधी डाकुमेंट्री एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण किया गया। दुधवा पर्यटन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गौतम बुद्ध इण्टर कालेज, गोल्डर फ्लावर स्कूल पलिया, पब्लिक इण्टर कालेज सम्पूर्णानगर, दि इण्डियन एकेडमी पलिया, पेंसिलवेनिया एवं नेचर सोसाइटी के मौजूद छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ प्रशांत कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पर्यटन रेंज, रितेश पटेल, क्षेत्रीय वन अधिकारी दुधवा रेंज, सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दक्षिण सोनारीपुर, रमेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, रोहित रवि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी विश्व प्रकृति निधि, अपूर्व बायोलाजिस्ट, विपिन कुमार सैनी आउटरीच ...