गुमला, अक्टूबर 9 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट वन्य प्राणी आश्रयणी प्रक्षेत्र के पालकोट स्थित रेंज कार्यालय में बुधवार को वन्य प्राणी सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा और विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा ने कहा कि वन,वन्य प्राणी और मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैं। अगर इनका संतुलन बिगड़ता है, तो मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध जंगलों की कटाई और बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के कारण कहीं अतिवृष्टि तो कहीं सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है। धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है और जल संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम केवल औपचारिक आयोजन नहीं, ...