चमोली, दिसम्बर 9 -- जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कृषि और उद्यान अधिकारियों को जनपद में उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने तथा वर्तमान चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करने हेतु ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जंगली- जानवरों,विशेषकर बंदर, लंगूर और जंगली सूअरों से फसल को होने वाले नुकसान को बचाने के लिए प्रभावी सुरक्षा उपाय अपनाने और चैन लिंक फैंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। चमोली जिले में सिंचाई नहरों की खस्ता हालत की शिकायत काश्तकार समय समय पर करते हैं। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को सिंचाई के‌ संसाधन विकसित करने और नहरों को तत्काल सु...