नैनीताल, जुलाई 22 -- नैनीताल। प्राणी उद्यान नैनीताल में मंगलवार को वन्य प्राणी स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें समिति सदस्यों ने वन्य प्राणियों की देखरेख व स्वास्थ्य प्रबंधन स्थिति का जायजा लिया। साथ सुझाव वे दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्राणी कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर पंतनगर के प्राध्यापक डॉ. जेएल सिंह, उप निदेशक प्राणी उद्यान, नैनीताल स्वाति, देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. पराग निगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीसी जोशी, आईवीआरआई बरेली के वैज्ञानिक डॉ. एम कारीकालन, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. हिमांशु पांगती, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, अनुज कांडपाल, विक्रम मेहरा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...