गया, अक्टूबर 5 -- गया जी वन प्रमंडल के गुरपा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के सुभाष मेमोरियल मॉडर्न स्कूल में रविवार को वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन के बीच वन्य जीवों के महत्व को समझने, उनके व उनके आवासों का संरक्षण करने, शोषण को रोकने, उनके संरक्षण के लिए समाज की भागीदारी को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने आदि के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के लिए पौधरोपण के साथ ही विद्यार्थियों में पौधों का वितरण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के बीच खेल कूद व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अपनी चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों ने जनमानस को वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर वन प्रमंडल...