लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- आंवला वन चौकी में रेंजर निर्भर प्रताप शाही के नेतृत्व में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मानव और वन्य जीव संघर्ष के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सेवा पर्व के अन्य कार्यकम में जीवन के लिए वृक्षों का महत्व और पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान वनाधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पौधरोपण भी किया गया। दक्षिणी खीरी वन प्रभाग मोहम्मदी की आवंला वन चौकी में 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह के तहत रेंजर निर्भर प्रताप शाही ने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वन्यजीवों के महत्व के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...