बरेली, अगस्त 1 -- मीरगंज/ शाही, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के म्यूडी बुर्जग गांव के लोगों ने शुक्रवार की सुबह गन्ना के खेत में शेर देखने का दावा कर सनसनी मचा दी। म्यूडी के सनम खां के खेत में संग्रामपुर के ग्रामीण ने बटाई पर गन्ना की फसल की है। शुक्रवार की सुबह संग्रामपुर के मजदूर खेत में गन्ना बांधने पहुंचे। गन्ना बांधते समय मजदूरों ने खेत में वन्य जीव को देखा। सूचना पर डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार टीम लेकर गांव पहुंच गए। टीम ने जंगल में कंबिंग की। कंबिंग में टीम ने शेर होने को ग्रामीणों का भ्रम करार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...