पाकुड़, अक्टूबर 6 -- 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोमवार को वन परिसर कार्यालय में वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान की देखरेख में वन्य जीव संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर के नौ तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी के 16 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसे लेकर वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि बच्चों को वन्य जीव संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही दृश्य यंत्र के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चित्र, लघु कथा, फिल्म दिखाकर बच्चों को वन्य जीव संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के...