फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रतिबंधित समुद्री व वन्य जीव के अंगों को रखने के आरोप में सेक्टर-आठ थाना की एक ज्योतिषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही गुरुवार को उससे पूछताछ भी की गई। आरोपी के पास से वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने हथाजोड़ी, इंद्रजाल आदि बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने सेक्टर-आठ स्थित एक ज्योतिषि के कार्यालय पर छापेमारी कर मौके से मॉनिटर लिज़र्ड (गोह) और सीफैन (समुद्री पंखा) जैसी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में सूचीबद्ध प्रतिबंधित प्रजातियों के अंग जब्त किए गए। गुरुग्राम के जिला वन्य जीव अधिकारी आरके जांगड़ा ने बताया कि यह छापेमारी वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो इंस्पेक्टर बसु और इंस्पेक्टर प्रगतिश के नेतृत्व में की गई। वन्यजीव अपराध ...