लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- प्राथमिक विद्यालय चपरतला में वन विभाग की ओर से शनिवार को एक गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया गया। मैगलगंज रेंज के वन दरोगा विनोद कुमार भारती ने ग्रामीणों को वन्य जीवों से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। खासकर विलुप्त हो रही गौरैया जैसी प्रजाति को फिर से बसाने के लिए वन विभाग ने घोसला उपलब्ध कराए। साथ ही भीषण गर्मी में अपनी छत पर बर्तन में पानी व दाना रखने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सरवन यादव ने की गई। इस मौके पर सत्यपाल, संतराम, पप्पू सहित काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...