विकासनगर, जुलाई 3 -- कालसी वन प्रभाग की टीम ने वन्य जीवों के शिकार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मृत मोर और घायल दो गोह (मॉनिटर लिजर्ड) बरामद किए गए हैं। वन विभाग के कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसडीओ कालसी वन प्रभाग शिप्रा शर्मा ने बताया कि चौहड़पुर में शिकारियों की ओर से एक मोर और दो गोह के शिकार की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसके लिए सहसपुर के चोरखाला तक कांबिग की गई। इस बीच गुरुवार को विभाग की एक टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र चांदपुर के चोरखाला से दो आरोपियों निक्का पुत्र पुत्र राजकुमार निवासी बंगाली बस्ती चोरखाला सहसपुर और वाजिद पुत्र बॉबीनाथ नि...