मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता विश्व वन्य जीव दिवस पर सोमवार को वनरक्षक प्रशिक्षण केंद्र हस्तिनापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वनरक्षकों एवं जन सामान्य को विश्व वन्य जीव दिवस मनाने का उद्देश्य बताया गया। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में समय-समय पर वन्य जीवों के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को जागरूक किया जाता है। वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरुकता बढ़ाना और लुप्त प्राय जानवरों और पौधों का संरक्षण करने पर जोर दिया। कहा कि धरती पर जीवन का आधार हमारे पेड़-पौधे, वनस्पातियों व वन्य प्राणि है। भोजन, वस्त्र, औषधि एवं स्वच्छ वायु हेतु हम प्रकृति पर निर्भर है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी विधान चंद एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...