मेरठ, मई 17 -- हस्तिनापुर। हस्तिनापुर वन्य जीव विहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किशोरपुर के समीप कृष्ण वन ब्लाक में ई कचरा जलाने के मामले में वन विभाग ने आरोपियों पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। छापा मारकर एक ट्रक ई कचरा व चार लोगों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि वनकर्मियों को काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि किशोरपुर के समीप कुछ अवैध कार्य हो रहा है, जिससे भारी प्रदूषण हो रहा है। जानकारी पर पता चला कि इस स्थान पर ई कचरे की रिसाइकिंलिंग की जा रही है। गुरुवार देर रात क्षेत्रीय वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान लगभग 40 कुंतल ई कचरे के साथ एक कैंटर गाड़ी,, एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना न...