बिजनौर, अक्टूबर 5 -- कालागढ़। वन्यप्राणी सप्ताह के तहत रामगंगा बांध पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में पाखरो, सोनानदी और कालागढ़ रेंज के वनकर्मियों सहित वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षु वनकर्मी शामिल हुए। रामगंगा बांध स्थित बोट प्वाइंट से अभियान की शुरू किया गया। इस मौके पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ ने अभियान के उद्देश्य और कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जलीय, स्थलीय एवं पक्षी प्रजातियों के संरक्षण तथा उनके आवास सुधार के लिए बांध क्षेत्र में फैले कचरे को हटाना है। तीन टीमे गठित करके पहली टीम को कालागढ़ बांध क्षेत्र, दूसरी टीम को दाहिनी तट पर स्थित हाथीकुंड और टूनू चौकियों (पाखरो एवं सोनानदी रेंज) तथा तीसरी टीम को बाएं तट पर स्थित गौजेरा, चितानाला और हल्दुपाड़ो चौकियों (मैदावन, ...