बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- बच्चों ने रैली निकालकर दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश वन्यजीव सप्ताह पर राजगीर में निकली भव्य जागरूकता रैली फोटो: राजगीर रैली: राजगीर में सोमवार को वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर वेणुवन विहार से जू सफारी तक निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल स्कूली बच्चे व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर राजगीर जू सफारी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। "जंगल के राजा को बचाना है, हर जीव का जीवन अनमोल है...," जैसे नारों के साथ स्कूली बच्चों ने वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश दिया। रैली वेणुवन विहार से शुरू होकर राजगीर जू सफारी पर समाप्त हुई। लोगों को संदेश देने की कोशिश की कि वन्यजीव केवल जंगल की शान नहीं, बल्कि हमारे पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और उन्हें बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। जू ...