बिजनौर, अगस्त 21 -- वन्यजीव हमलों के शिकार मृतक आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि मुहैय्या करा दी गई है। जबकि पीड़ितों को मुआवजा देने में वन विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। करीब एक पखवाड़ा पहले अफजलगढ़ के मोहल्ला मझौली निवासी सुन्दर सिंह की पत्नी अलका को गुलदार ने हमला करके मार दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अलका की मौत जंगली जानवर के हमले में होने की पुष्टी हुई थी। इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके जिला प्रशासन द्वारा डीएम राहत कोष के जरिए मृतका के आश्रित परिजनों को अनुग्रह राशि मुहैय्या करा दी गई। इसके विपरीत एक पखवाड़े से अधिक समय बीतने के बावजूद वन विभाग द्वारा पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। वहीं दूसरी ओर सात अगस्त को इस्लामनगर ग्राम पंचायत की हेडिया बस्ती निवासी कमल सिंह की पत्नी पूनम देवी को ...