रुद्रपुर, जून 19 -- खटीमा वन्य जीव हमले में मृत मजदूर के मामले में जादोपुर ग्राम के घटनास्थल पर वन विभाग की कई टीम लगातार गश्त कर रही है। खटीमा और सुरई रेंज सहित यूपी वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर नजर बनाए हुए है।वन्यजीव के पदचिन्ह के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है कि वन्यजीव टाइगर है या गुलदार।घटना के गंभीर होने के कारण एसडीओ संचिता वर्मा पूरे मामले को खुद ही मॉनिटरिंग कर रही है।उन्होंने बताया कि वन्यजीव के मूवमेंट को देखने के लिए गुरुवार को ड्रोन उड़ाया गया और लगातार घटनास्थल पर देखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि तीन ट्रैप कैमरे लगाए गए है जिसके माध्यम से वन्यजीव की मूवमेंट देखी जाएगी। मृतक की बॉडी से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है। लोगो को अकेले जंगल और नदी किनारे के छेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इधर मृतक के परिजनों क...