पीलीभीत, फरवरी 7 -- राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन वन्यजीव संरक्षण और टाइगर रिजर्व को आगे बढ़ाने के उद्देश्य पर चर्चा की गई। गांव बिलंगवा में चल रहे एनएसएस शिविर में मुख्य अतिथि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम आरम्भ किया । सभी स्वयं सेविकाओं ने साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। स्वयंसेविकाओं ने लोकगीत प्रस्तुत किया, जिसमें से खुशी शर्मा, इशिका दिशा मित्रा , संजना, सृष्टि आदि स्वयं सेविकाओं सहभागी रही। महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.स्मिता जैन, डॉ. फैजल रहमान और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बरखा एवं डॉ. सचिन गिहार ने भी अपने आशीष वचनों से सभी स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने वन्य जीव संरक्षण के विषय में विस्तार से ...