लखनऊ, नवम्बर 7 -- चिड़ियाघर की 12 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल पार करके डियर सफारी में कूदने वाले चार अज्ञात लोगों की तलाश तेज हो गई है। हिरण के बच्चे चुराने के प्रयास में अभी तक गिरफ्तार मुख्य आरोपी के बयान को पुलिस वन्यजीव तस्करी गिरोह से जोड़कर देख रही हैं। क्योंकि पुलिस को शक है कि वन्यजीव चोरी के संगठित अपराध जैसा प्रयास है। पुलिस इसी दिशा में जांच कर रही है। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती और सुबह-शाम बाउंड्रीवाल की निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ✨कीपर मोहन राम की सतर्कता से घटना के खुलासे की सबसे बड़ी वजह रही। कीपर की सक्रियता के चलते चारों युवक भाग गए, लेकिन बाहर खड़ा राजेश मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चिड़ियाघर की रेकी करने का शक गहराया ✨पुलिस को शक है...