सहारनपुर, जून 26 -- सहारनपुर। मानव वन्यजीव द्वंद संबंधी प्रकरणों में अधिसूचित वन्य जीवों के आघात से होने वाली जनहानि प्रकरणों में भी अब मुआवजा दिया जाया करेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल ने नागरिकों से अपील करते हुए बताया कि यदि आपके आसपास किसी व्यक्ति की मृत्यु वन्य जीवों के आघात से होती है तो उसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार या एसडीएम को दें। यही नहीं, उक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा के मो.नं. 9219271752 पर भी संपर्क कर सकतें है। एडीएम सलिल कुमार पटेल ने बताया कि मानव-वन्यजीव द्वंद श्रेणी (ए) में वन्य जीवों- बाघ, तेंदुआ, भेडिया, लकडबग्घा, मगरमच्छ, हाथी, गैंण्डा एवं जंगली सुअर के आघात से होने वाली जनहानि से प्रभावित परिवार को कुल रू 5 लाख की धनराशि प्रदान क...