लखनऊ, अक्टूबर 5 -- वन्य प्राणि सप्ताह के मौके रविवार को वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित फेस पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक बच्चों ने हिस्सा लिया। सबसे बेहतर फेस पेटिंग बनाने में बाल विद्या मंदिर स्कूल के अदिति विश्वकर्मा ने बनाकर बाजी मारी। इन्हें प्रथम पुरस्कार से निदेशक अदिति शर्मा ने नवाजा। इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि समाज सेवी सुनैना चौधरी रहीं। इस दौरान प्राणि उद्यान के निदेशक अदिति शर्मा ने वन्य जीव संबंधी रोचक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर 52 स्कूलों के 475 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता के जज असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी लविवि डा. आशुतोष रंजन व डा. परमजीत सिंह रहे। वहीं वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आ...