चमोली, दिसम्बर 15 -- वन्य प्राणियों के लगातार हमलों और आबादी क्षेत्रों में घुसकर आतंक मचाने की घटनाओं से आक्रोशित उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन किया। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने वन्यजीव हमलों पर अंकुश लगाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बद्रीनाथ और केदारनाथ वन प्रभाग कार्यालयों का घेराव कर तालाबंदी की। सोमवार को उक्रांद जिलाध्यक्ष युधवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी, बद्रीनाथ वन प्रभाग और केदारनाथ वन प्रभाग के कार्यालयों का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंसक वन्य प्राणियों द्वारा लोगों और मवेशियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं लेकिन सरकार और वन विभाग जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। उक्रांद जिलाध्यक्ष य...