मथुरा, नवम्बर 24 -- डब्ल्यूसीसीबी एवं वन्य टीम ने बीती रात गोवर्धन से वन्यजीव अंगों की तस्करी के आरोप में दो लोगों और एक क्रेता को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में वन्यजीवों के अंग मिले हैं। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) नई दिल्ली के एक अधिकारी की सूचना पर जिला वन अधिकारी वेंकट श्रीकर पटेल के नेतृत्व में वन विभाग की 14 सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने रविवार रात को गोवर्धन में राधाकुंड परिक्रमा मार्ग के लुटेरिया हनुमान के पास राजस्थान से आए वन्य जीव तस्करों की सूचना मिली। डब्ल्यूसीसीबी कर्मी एवं वन दरोगा चन्द्रमोहन ने खरीदार बनकर तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया। उनके साथ टीम ने एक अन्य खरीदार डीलर को भी पक...