हल्द्वानी, मार्च 2 -- रामनगर। रामनगर के ग्राम सांवल्दे पूर्वी में रविवार को संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें दूरदराज से पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कॉर्बेट के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर 5 मार्च को कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन करने की बात कही वहीं बाघ के हमले में मारे गए प्रेम सिंह की पत्नी को नौकरी देने की मांग उठाई। उन्होंने इन मांगों को लेकर कॉर्बेट के अधिकारियों का घेराव करने का निर्णय लिया। वहीं 55 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को गलत करार देते हुए कहा कि किसी भी ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया तो उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी गिरफ्तारियां देंगे। तारा बेलबाल और महेश जोशी के संयुक्त संचालन में हुई सभा को समिति के संयोजक ललित उप्रेती, म...