पीलीभीत, जनवरी 31 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डल्ब्यूसीसीबी) की तरफ से आए अलर्ट के बाद चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र में बाघों की मौत के बाद आए अलर्ट पर कई संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारी के आधीन उप प्रभागीय वनाधिकारियों व क्षेत्रीय वनाधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र में बाघों की मौत के बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डल्ब्यूसीसीबी) ने सतर्कता बरते जाने को कहा है। इस पर आए अलर्ट पर विशेषज्ञों को लगाया गया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ मित्रों के साथ ही रेंज के अफसरों को मूवमेंट बढ़ाने को कहा गया है। बाघों की सुरक्षा और उनकी निगरानी को लेकर अतिरिक्त गश्त व मानीटरिंग कराई जा रही है। बताया गया है कि कई संदिग्धो...