पौड़ी, नवम्बर 27 -- जनपद में जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता को लेकर जिला प्रशासन ने सर्तकता व विभागों के बीच समन्वय मजबूत किए जाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में गुलदार एवं बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता को देखते हुए समीक्षा बैठक ली। जिसमें वन विभाग, समस्त उपजिलाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत फीडबैक लिया। डीएम ने जिन क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं अधिक हो रही हैं, वहां वन विभाग को नियमित गश्त किएए जाने और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए। डीएम कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में गुलदार, बाघ व भालू प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, जंगली जानवरों के हमलों से पीड़ितों को मुआवजा वितरण, जागरुकता कार्यक्रमों क...