हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- हल्द्वानी। पहाड़ी इलाकों में बाघ, गुलदार और भालू के लगातार हमलों के बीच वन विभाग ने अनोखा कदम उठाया है। अब स्कूलों की कक्षाओं में ही बच्चों को 'वन्य जीवों से कैसे बचें' इसके गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) रंजन कुमार मिश्रा ने मामले में सभी प्रभागीय वन अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। पीसीसीएफ के निर्देश हैं कि मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित इलाकों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से वन अधिकारी संपर्क करें। उन स्कूलों में चलने वाली कक्षाओं में वन्यजीवों के हमले से बचाव के पोस्टर लगाएं जाएं। साथ ही कक्षा शुरू होने से पहले बाघ, भालू, गुलदार दिखने पर क्या करें और क्या ना करें इसकी जानकारी दें। बच्चों को वन्यजीवों के बारे में बताएं और वन्यजीवों के दिखने पर हैल्पलाइन नंबर 1926 में तुरंत संपर्क करने को क...