बहराइच, जून 5 -- बहराइच। महसी तहसील क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले को लेकर सपा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक के परिजन को दस लाख रूपये का आर्थिक सहायत देने की मांग की गई। सपा ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट रामहर्ष यादव ने वन विभाग पर घोर उदासीनता का आरोप लगाया। कहा कि वन विभाग भेड़िया के हमलों में मारे गए और घायल मामलों में प्रथम दृष्टया उसे भेड़िये का हमला न बताकर किसी अन्य जानवर के हमले की बात कह कर मामले को टालने का प्रयास करते हैं। उन्होंने ज़िला प्रशासन से मांग किया की ग्रामीण क्षेत्रों को जाल (नेट )से घेर कर सुरक्षा दी। प्रतिनिधिमंडल में सपा के ज़िला उपाध्यक्ष देवेशचंद मिश्र, अनिल यादव, एडवोकेट उत्तम कुमार सिंह, प्रदीप यादव एडवोकेट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...