बलरामपुर, जून 14 -- संकट में वन्यजीव भोजन और आवास की किल्लत होने से जंगली जानवरों के सामने संकट खड़ा हुआ संकट भूख प्यास से ब्याकुल व मानव वन्यजीव संघर्ष में जंगली जानवरों को गंवानी पड़ रही अपनी जान बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी भारत-नेपाल सीमा से सटे सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग में जल श्रोतों की कमी और जंगली जानवरों के प्राकृतिक भोजन और आवास की किल्लत होने से वन्यजीवों के सामने संकट खड़ा हो गया है। वन्यजीवों के सूख रहे हलक के कारण अब इनका रुख आवादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों के पहुंचने से न सिर्फ मानव वन्यजीव संघर्ष भी बढ़ रहा है, बल्कि यह लोगों के लिए खतरा भी साबित हो रहे हैं। भूख प्यास से ब्याकुल तथा मानव वन्यजीव संघर्ष में जानवरों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। भारत-नेपाल सीमा से सटा सोहेलवा जंगल 452 वर...