रिषिकेष, जनवरी 29 -- हरिपुरकलां में लोग वन्यजीवों के आतंक से परेशान हैं। हाथी रोज आबादी क्षेत्र में घुसकर खेती को बर्बाद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में शाम ढलते ही वन्यजीवों की दहशत पैदा हो जाती है। बुधवार सुबह हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। उसने मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को पीछा कर दौड़ाया। निवर्तमान बीडीसी पंकज पाल ने बताया कि हाथी ने इंटर कालेज के पास मॉर्निंग वॉक करते लोगों को दौड़ाया। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मोतीचूर रेंज को दी गई, लेकिन कोई भी क्षेत्र में नहीं आया। वहीं खांड गांव दो में भी हाथी ने बरसीम, प्याज और गेहूं की फसल रौंद डाली। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व गांव में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस संदर्भ में वार्डन सरिता भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन...