बगहा, अक्टूबर 6 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के ऑडियो वीडियो सभागार में रविवार को वाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार की अध्यक्षता में वन कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वनपाल, वंरक्षी शामिल हुए। रेंजर ने बताया कि वन प्रशासन वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता मानता है। वनकर्मियों को वन क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने, वन संपदा की सुरक्षा, जंगली जानवरों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया। रेंजर ने ताकीद किया कि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीपवर्ती गांवों में वन कर्मियों को जन जागरूकता हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि आम लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा और उसके महत्व के बाबत जागरुक करते हुए वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु प्रेरित किया जा सके...