पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- बीसलपुर। वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत एसआरएम इंटर कालेज में वन्य जीवों के संरक्षण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। ईको क्लब के नोडल पर्यावरण चिंतक ने बच्चों को वन्य जीव संरक्षण पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। बीसलपुर के एसआरएम इंटर कालेज में वन्य जीवों के संरक्षण पर हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद टीएच खान ने कहा कि वन्य जीवों का संरक्षण करना हम सभी का काम है। बच्चे अपने गांव के आस पास के वन्य जीवों, पक्षियों की सूची बनाए व उनके संरक्षण में योगदान दें। राज्य पक्षी सारस के अंडों को नष्ट होने से बचाएं। शिकारी प्रकृति के लोगों पर निगाह रखें और उन्हें शिकार न करने के लिए जागरूक करें। राज्य पक्षी सारस गांव में होने से वहां हरियाली व खुशहाली आती है। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने पोस्टर बनाया। इस मौके पर विजय ...