बिजनौर, अक्टूबर 1 -- आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ने के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य सड़क पर गश्त तेज कर दी गई है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल के मुताबिक इन दिनों आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है। वहीं रामलीला तथा दुर्गा पूजा सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष की आशंका बलबती हो गई है। हालांकि वन कर्मियों द्वारा हाथी तथा बाघ सहित अन्य वन्यजीव विचरण के दौरान सतर्कता बरती जा रही है। इसके बावजूद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अधीनस्थों को मुख्य सड़क पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...