श्रावस्ती, नवम्बर 6 -- श्रावस्ती,संवाददाता। देश के राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम करेगी। जिसमें गांव गांव अभियान चला कर वंदेमातरम् गीत का सामूहिक वाचन कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा व विधायक राम फेरन पाण्डेय ने पार्टी कार्यालय में बताया कि वंदे मातरम् अभियान सात नवंबर से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात नवंबर 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय कह ओर से रचित वंदे मातरम् गीत 150 वर्ष पूर्ण कर रहा है। यह गीत केवल शब्दों का संयोजन नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है, जिसने आजादी की लड़ाई में राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा। भाजपा इस अवसर को एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाएगी, जिसमें पूरे देश के साथ श्रावस्ती में भी भव्य कार्यक्रम होंगे। विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय ने...