अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में प्रार्थना सभा के दौरान वन्दे मातरम के नारे लगाने का विरोध करने पर सहायक अध्यापक शमसुल हसन को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार सुबह हुई इस घटना के बाद विकास खंड लोधा के इस विद्यालय में तनाव की स्थिति बन गई। बीएसए डॉ. राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के उपरांत जब अध्यापक चंद्रपाल सिंह ने 'भारत माता की जय' और वन्दे मातरम के नारे लगवाए तो सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने इसका विरोध किया। अन्य अध्यापकों ने बताया कि हसन ने कहा कि हमारे धर्म में वन्दे मातरम कहना उचित नहीं है और इस विषय पर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा रानी व अन्य शिक्षकों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हसन के विरोध से बच्चों और स्टाफ ...