सिमडेगा, अप्रैल 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि।वनोत्‍पाद पर आ‍श्रित सिमडेगा जिले में इस वर्ष वनोत्‍पाद की उत्‍पादकता काफी कम हुई है। जंगलों में स्थित पेड़ों में तो अन्‍य वर्षों की तरह महुआ के फुल गीर रहे हैं। न ही आम की ही खेती हुई है। और तो और चिरौंजी, करंज, लिची का भी उत्‍पादन काफी कम हुआ। वनोत्‍पाद का उत्‍पादन कम होने का सीधा असर गांव देहात व जंगलों में रहने वाले ग्रामीणों के अलावे व्‍यापारियों में भी पड़ रहा है। वनोत्‍पाद का उत्‍पादन कम होने ग्रामीणों के समक्ष रोजी रोटी की भी समस्‍या उत्‍पनन हो गई है। अब तो कई ग्रामीण पलायन करने का मन बना रहे हैं। इधर लाह और महुआ का कारोबार करने वाले व्‍यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार तक महुआ और लाह काफी कम आ रहे हैं। बताया गया कि जिले की आधी से भी अधिक आबादी वनोत्‍पाद पर निर्भर रहते हैं।...