टिहरी, जून 27 -- वनों में आग का बड़ा कारण बने पिरूल के निस्तारण व व्यवसायिक उपयोग के लिए वन विभाग की नई टिहरी रेंज के तहत स्थापित पिरूल संग्रहण केंद्र में 7 हजार क्विंटल पिरूल का संग्रहण स्वयं सहायता समूहों की मदद से किया गया है। जिसमें से 60 क्विंटल पिरूल अब तक ब्रीकेट (कोयला) बनाने के लिए रिंगालगढ़ में स्थापित मशीन के लिए भेजा गया है। नई टिहरी रेंज के वनाधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण वनों में भले इस बार वनाग्नि की घटनायें टिहरी डिवीजन में न के बराबर रही है। लेकिन इसके बाद भी वन महकमे के आलाधिकारियों व शासन के निर्देशानुसार वनों में आग के बड़े कारण पिरूल के निस्तारण के लिए लगातार कार्यवाही जारी रखी गई है। जिसके तहत नई टिहरी रेंज के तहत स्थापित पिरूल संग्रहण केंद्र में अब तक इस बार 7 हजार क्विंटल का पिरूल एकत्र किया ग...