रामनगर, जुलाई 25 -- रामनगर, संवाददाता। एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट की 150वीं जयंती पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों व वन्यजीवों के संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अहम है। उन्होंने प्रत्येक पर्व पर पौधे लगाकर वनों व वन्यजीवों के लिए उनकी सोच को आगे ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क ने उत्तराखंड का मान विदेशों में भी बढ़ाया है और हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन से जुड़े कार्यों में बेहतर काम करने वाले लोगों को सरकार हर साल जिम कॉर्बेट अवार्ड देकर सम्मानित करेगी। शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित जिम कॉर्बेट की जयंती कार्यक्रम का वन मंत्री उनियाल, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, प्रमुख वन सचिव आरके सुधांशु आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस द...