बिजनौर, दिसम्बर 29 -- कालागढ़/अफजलगढ़ (हिटी) जंगल में घुसपैठ तथा अवैध गतिविधियों की आशंका के मद्दे नजर यूपी और उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा पर संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। सोमवार को ढेला स्थित रेंज कार्यालय परिसर में उत्तराखंड की ढेला, झिरना, कालागढ़, फांटो तथा पतरामपुर सहित यूपी की अमानगढ़ रेंज के वन कर्मी एकत्र हुए। कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित ग्वासीकोटी ने वन कर्मियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण, अवैध वन्यजीव शिकार (पोचिंग) संबंधी गतिविधियों सहित घुसपैठ इनफिल्ट्रेशन की आशंकाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय समन्वय, सतर्कता और वन्यजीव सुरक्षा तथा संरक्षण को अधिक सुदृढ़ करने के लिए फ्लैग मार...