पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- पिथौरागढ़,संवाददाता।वन पंचायत गुरुडा में आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी में वनों को आग से बचाए जाने का संकल्प लिया गया। कहा गया कि जन सहभागिता के बिना जंगलों को आग से नहीं बचाया जा सकता है। अपनी भावी पीढ़ी के लिए जंगलों को सुरक्षित रखने का आह्वान भी किया गया। वन पंचायत के सरपंच मोहन चंद्र पांडे ने कहा कि फायर सीजन में वन पंचायत को आग बुझाने के लिए कुछ श्रमिकों को रखने के लिए बजट दिया जाना चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देऊपा ने कहा कि जंगलों को बचाने के लिए आम आदमी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि बिना जन सहयोग के किसी भी प्रकार के बजट से जंगलों को नहीं बचाया जा सकता है। सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया ने वन विभाग के सहयोग से इस गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें संस्था की मास्टर ट्रेनर रेखा रानी , वन दरोगा तेज सिंह, भुरमुनी के...