पटना, अप्रैल 30 -- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के कुल 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए एक मई 2025 से एक जून 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर फॉरेस्ट डिपोर्टमेंट टैब में जाकर आवेदन किया जा सकेगा। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक इन पदों के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान में से कम-से-कम एक विषय में स्नातक की डिग्री या कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होग...