उत्तरकाशी, जनवरी 30 -- गोविन्द वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क पुरोला के अधीनस्थ सुपिन रेंज नैटवाड़ के अन्तर्गत वन विश्राम भवन नैटवाड़ में आगामी वनाग्निकाल में वनों की अग्नि से सुरक्षा के दृष्टिगत एक गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान वनाग्निकाल में वनों की आग से बचाने, सुरक्षा सम्बन्धित तैयारियों तथा वनाग्नि के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। वन क्षेत्राधिकारी सुपिन, सांकरी रेंज गौरव कुमार अग्रवाल ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों तक जागरूकता फैलाने तथा वनाग्नि के दौरान जनसहयोग की अपेक्षा की। इसके बाद क्षेत्र में फायर मॉक ड्रिल में सुपिन रेंज के सौड़ बीट के मनोरा कक्ष संख्या-02 में रूपिन, सुपिन एंव सांकरी रेंज के सभी कर्मचारियों एवं अग्नि शमन दल, लोक निर्माण विभाग पुरोला,...