रुद्रप्रयाग, फरवरी 2 -- वनों को आग से बचाने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वन विभाग के साथ ही अन्य वक्ताओं ने वनों की सुरक्षा के लिए सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया।अगस्त्यमुनि ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सतेंद्र भंडारी ने की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा के लिए जंगलों में आग लगने से रोकना है। समाज के हर व्यक्ति को इसके लिए जागरूक किया जाना चाहिए। रुद्रप्रयाग रेंज के अनुभाग अधिकारी संतोष बड़वाल ने कहा कि प्रकृति की रक्षा तभी हो सकेगी जब हम वनों को सुरक्षित रख सकें। आने वाले दिनों में वनों को आग से बचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस मौके पर सहायक अध्यापक सुखदीप सिंह चौहान, अनीष सिंह, हीरा सिं...