बिहारशरीफ, जनवरी 28 -- वनों की भूमि का सर्वेक्षण प्रशिक्षण में शामिल हुए 3 जिलों के अधिकारी एआरसी जीआईएस सर्वे 123 का कार्य शुरू आर्द्रभूमियों के भू-सत्यापन व टैगिंग को हैंड्स ऑन दिया गया प्रशिक्षण घोड़ाकटोरा में नालंदा, नवादा व गया जिलों के वन पदाधिकारी प्रशिक्षण में हुए शामिल फोटो: फॉरेस्ट सर्वे : घोड़ाकटोरा में मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार व नालंदा, नवादा व गया जिलों के वनों के अधिकारी। राजगीर, निज संवाददाता। बिहार के वन क्षेत्रों में आर्द्रभूमियों के भू-सत्यापन व टैगिंग करने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को राजगीर के घोड़ाकटोरा में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षित किया गया। बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण बिहार के सदस्य सचिव एस. चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में प्रशिक्...