रांची, जुलाई 4 -- रांची। निर्मला कॉलेज में वन महोत्सव के तहत शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता और सीड बॉल संग्रह का आयोजन हुआ। एनएसएस स्वयंसेवकों ने वनों की कटाई रोकने के विषय पर जंगल और जीव विषय पर पोस्टर बनाए। स्वयंसेवक घर से बीज बॉल तैयार करके लेकर आईं। इसे लोगों के बीच बांटा जाएगा, ताकि इन बीजों को बिखेर कर पेड़ उगाये जा सकें। प्रतियोगिता का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सिस्टर सुषमा और डॉ रंजू कुमारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...