पिथौरागढ़, मार्च 5 -- मुनस्यारी। वन संरक्षण एवं सुरक्षा को लेकर ब्लॉक स्तरीय वन अग्नि सुरक्षा बैठक हुई। नगर में हुई बैठक में वन विभाग के आधिकारियों के साथ ही आईटीबीपी, पुलिस, सीएचसी के डॉक्टर, निवर्तमान ग्राम प्रधान, वन पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान फायर सीजन में वनों की सुरक्षा को चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि जंगलों में आग लगने से पर्यावरण, वन्यजीवों और जैव विविधता को गंभीर नुकसान पहुंचता है। कहा कि वनों की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने सभी से वन विभाग का सहयोग करने की अपील करते हुए जंगलों में आग न लगाने, वनाग्नि की घटना सामने पर तुरंत सूचना देने को कहा है। बैठक में वन दरोगा आन सिंह , बलदेव गोस्वामी, प्रदीप कुमार मौर्य, विजय कनवाल, हरीश कु...