बागपत, जुलाई 19 -- कांवड़ यात्रा को लेकर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने से जा रहे वनीय क्षेत्र कांवड़ मार्ग पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग एक दर्जन मचान की व्यवस्था की है। इन मचानो से पूरे कांवड़ मार्ग पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। दाहा बरनावा मार्ग से होकर शिवभक्त कांवड़िए डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने स्थित वनीय क्षेत्र मे लगभग 4 किलोमीटर लम्बा कावड़ मार्ग है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इंस्पेक्टर बिनौली शिवदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वनीय क्षेत्र कांवड़ मार्ग पर एक दर्जन मचान बनाये गये है, जिन पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी मचानों की ऊँचाई इतनी है कि कांवड़ मार्ग पर पूरी निगरानी बनी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...