जामताड़ा, अगस्त 2 -- जामताड़ा। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक शुक्रवार की गई। जिसमें एसडीओ ने वनाधिकार पट्टा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मी को दिया गया। वहीं बैठक में नाला अंचल से 4 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए जिला वनाधिकार समिति के समक्ष भेजने का निर्देश दिया। साथ ही त्रुटिपूर्ण प्रस्ताव को संबंधित अंचल को त्रुटि निराकरण हेतु वापस किया गया। मौके पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...