जामताड़ा, मई 20 -- जामताड़ा। वनाधिकार पट्टा को लेकर एसडीएम अनंत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई। जिसमें सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के तहत पट्टा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाना था। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वन अधिकार अधिनियम के तहत पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर समिति का गठन शीघ्र किया जाए। ताकि यह समिति वन अधिकार पट्टा के आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को अनुमंडल कार्यालय में समर्पित किया जाए ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होने स्पष्ट किया कि ...