सोनभद्र, फरवरी 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगवां ब्लाक के मड़पा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चौरा में शुक्रवार को सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह व सीडीओ जागृति अवस्थनी ने चौपाल लगाकर वनाधिकार के तहत 127 आदिवासियों में खतौनी का वितरण किया। वनाधिकार के तहत उनके कब्जे की वन भूमि पर उन्हें खतौनी के माध्यम से मालिकाना हक प्रदान किया गया। ग्रामीण भूमि की कई वर्षों से जोताई-बुवाई कर रहे थे, लेकिन अभी तक इनको मालिकाना हक का कोई प्रमाण नहीं था। जिससे उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। सरकार की योजनाओं से संबंधित लाभ नहीं मिल पा रहा था,। इसी के मद्देनजर ग्रामीणजनों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसलिए काबिज भूमि की खतौनी का वितरण किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई वर्षों...